World Health Day 2025: ‘स्वास्थ्य ही परम सौभाग्य और…’, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर PM मोदी ने एक स्वस्थ दुनिया बनाने का लिया संकल्प

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

World Health Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day 2025) के मौके पर देशवासियों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और मोटापे से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत फिटनेस को प्राथमिकता देना भारत के विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य में अहम योगदान करेगा.

स्वास्थ्य किसी भी समृद्ध समाज की नींव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “विश्व स्वास्थ्य दिवस पर, आइए हम एक स्वस्थ दुनिया बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करें. हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान देती रहेगी और लोगों की भलाई के लिए विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करती रहेगी. अच्छा स्वास्थ्य किसी भी समृद्ध समाज की नींव है.”

मोटापे के संकट पर जताई चिंता

एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने सदियों पुरानी कहावत, “स्वास्थ्य ही परम सौभाग्य और परम धन है” को याद दिलाया और भारत में बढ़ते मोटापे के संकट पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “आजकल हमारी जीवनशैली हमारे स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, 2050 तक 44 करोड़ से ज्यादा भारतीय मोटापे से ग्रसित होंगे. यह चिंता की बात है, यह कितना बड़ा संकट बन सकता है.” अपने संदेश में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि स्वस्थ खाने की आदतें अपनाना, जैसे कि तेल का कम उपयोग, सिर्फ व्यक्तिगत फैसला नहीं है, बल्कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है.

मोटापा कम करने के लिए दिया ये सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समस्या को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की और एक सरल सुझाव दिया: “मैं आज आपसे एक वादा लेना चाहता हूं कि हम सभी अपने खाना पकाने के तेल में 10 प्रतिशत की कमी करें. यह मोटापे को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.” उन्होंने लोगों को अपनी दिनचर्या में नियमित शारीरिक गतिविधि जोड़ने के लिए भी प्रेरित किया. उन्होंने कहा, “इसके अलावा, हमें व्यायाम को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा. अगर हम खुद को फिट रखते हैं, तो यह विकसित भारत की ओर एक महत्वपूर्ण कदम होगा.”

प्रधानमंत्री हमेशा मोटापे और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए आगे रहे हैं. अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के एक एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक खेल क्षेत्र में भारत की प्रगति की सराहना की थी और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर जोर दिया था.

ये भी पढ़ें- Amit Shah: आज अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों से भी करेंगे मुलाकात

More Articles Like This

Exit mobile version