Causes of Electric Shock: वैसे तो सभी लोग जानते है कि बिजली से जुड़े उपकरणों के छूने पर झटका लगता है, लेकिन क्या आपको ये पता है कि कभी कभी दरवाजे, स्विच, यहां तक कि किसी दूसरे इंसान का हाथ छूने से भी जोर का झटका महसूस हो सकता है. जी हां. कभी कभी ऐसा होता है कि लकड़ी या लोहे से बनी किसी चीज को छूने से भी करेंट लग जाता है, यदि आपको भी कभी महसूस हुआ है, तो बता दें कि इसके पीछे स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी का कॉन्सेप्ट छिपा हुआ है.
दरअसल, सभी वस्तुएं परमाणु से बनी होती हैं और परमाणु इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से मिलकर बने होते हैं. हालांकि इलेक्ट्रॉन का चार्ज नेगेटिव होता है, जबकि प्रोटॉन का चार्ज पॉजिटिव होता है और न्यूट्रॉन न्यूट्रल होते हैं. ऐसे में जब इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन की संख्या बराबर होती है, तब सारे एटम न्यूट्रल रहते हैं.
सर्दियों में बढ़ सकती है समस्या
बता दें कि मौसम भी इलेक्ट्रिक चार्ज पर प्रभाव डालता है. वहीं, सर्दियों में ये समस्या बढ़ सकती है क्योंकि उन दिनों इलेक्ट्रिक चार्ज ज्यादा बनता है. जबकि गर्मियों के मौसम में गर्मी के कारण नेगेटिव चार्ज वाले इलेक्ट्रॉन खत्म हो जाते हैं यानी करेंट लगने की संभावना भी कम हो जाती है.
नहीं बिगड़ना चाहिए बैलेंस
ऐसे में जब इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन की संख्या बराबर नहीं होती, तब आपको इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में यदि एक एटम में जब इलेक्ट्रॉन की संख्या बाउंस होती है, तब शख्स में नेगेटिव चार्ज बनने लगता है. यही कारण है कि जब शख्स किसी भी पॉजिटिव इलेक्ट्रॉन वाली चीज को छूता है, तो उसे जोर का झटका या फिर करेंट महसूस होता है. कुल मिलाकर इस स्थिति का सामना इलेक्ट्रॉन की तेज स्पीड की वजह से करना पड़ सकता है.
इसे भी पढें:-भगवान की कथा-श्रवण का होता है अद्भुत प्रभाव: दिव्य मोरारी बापू