रूठी पत्‍नी को मनाने के लिए फॉलों करें ये टिप्‍स, चेहरे पर यूं आ जाएगी स्‍माइल

Must Read

Husband Wife Relationship: पति-पत्नी का रिश्ता बेहद ही नाजुक डोर से बंधा होता है. एक छोटी सी गलती इस रिश्‍ते को खराब कर सकती है. हालांकि पति-पत्‍नी के बीच छोटे मोटे नोंकझोंक तो होती ही रहती हैं लेकिन ये बातें बड़ी न हों इसका ध्‍यान रखना जरूरी है.

इस रिश्‍ते में रूठना-मनाना तो चलता रहता है, लेकिन कई मर्तबा कुछ ऐसा हो जाता है जिसके कारण पत्नी अपने पति से नाराज हो जाती है. ऐसे में हसबैंड अपनी लाइफ पार्टनर को मनाने के तरीके ढूंढने लगते हैं. अगर आपकी भी पत्नी आपसे नाराज हो गई है, तो आप कुछ ऐसे तरीके अपना सकते हैं जिनसे आपकी रूठी पत्नी तुरंत मान जाएगी. 

Husband Wife Relationship: पत्नी को मनाने के ये हैं कुछ तरीके


गिफ्ट दें

अगर आपकी पत्‍नी आपसे नाराज हो गई है तो मनाने के लिए गिफ्ट दे सकते हैं. गिफ्ट में आप कोई ड्रेस, ज्वेलरी या फिर सिर्फ एक गुलाब का फूल देकर भी मना सकते हैं. महिलाओं को उपहार बेहद पसंद होते हैं, इसलिए इससे आपकी रूठी पत्नी की तुरंत मान जाएगी.

सरप्राइज दें

रूठी पत्‍नी को मनाने के लिए आप कोई सरप्राइज दे सकते हैं. ये सरप्राइज कैसा भी हो सकता है. आप उन्हें उनकी पसंद की जगह पर ले जाकर सरप्राइज दे सकते हैं या उनकी पसंद की चीज देकर या कुछ और भी कर सकते हैं. इससे आपकी नाराज पत्नी मान सकती है.

शॉपिंग पर ले जाएं

महिलाओं को शॉपिंग करना बेहद पसंद है. इसलिए अपनी रूठी पत्नी को मनाना है, तो आप उन्हें शॉपिंग पर ले जाएं. दरअसल, हालांकि, ऐसा करने से आपकी जेब थोड़ी ढीली होगी, लेकिन आपकी पत्नी का गुस्सा उतर जाएगा. आपके रिश्‍ते में फिर से प्यार लौट आएगा.

अपनी गलती मानें

अगर आपकी किसी गलती के कारण पत्नी आपसे नाराज हो गई है तो फिर आपको बिना कुछ सोचे-समझे माफी मांग लेनी चाहिए. साथ ही आप प्रॉमिस कर सकते हैं कि अब इस गलती को नहीं दुहराएंगे. ऐसा करने से आपकी रूठी पत्नी मान सकती है और आपका रिश्ता फिर से अच्‍छा हो जाएगा.

 ये भी पढ़ें :- Lifestyle: चेहरे को बेदाग और सुंदर बनाने के लिए ना करें ये 5 गलतियां, तुरंत सुधारें स्किन केयर रुटीन

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This