Kitchen Hacks: रसोई सिलेंडर में जम जाती है गैस तो फॉलो करें ये टिप्‍स, तुरंत करेगा काम  

Winter Kitchen Hacks: सर्दियों का सीजन चल रहा है. इस मौसम में महिलाएं अक्‍सर रसोई सिलेंडर में गैस जमने की शिकायत करती हैं. सिलेंडर में गैस जमने के कारण गैस जल्‍द ही खत्‍म हो जाता है, जिसके वजह से महीने का बजट बिगड़ने लगता हैं. आज की इस बढ़ती महंगाई के दौर में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें काफी तेजी से बढ़ रही हैं.

ऐसे में गैस सिलेंडर का जल्दी खत्म होना जेब पर बुरा असर डालता है. इसलिए अगर आपके साथ भी ऐसी ही समस्‍या है तो आज हम आपको कुछ किचन टिप्स (Winter Kitchen Hacks) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप गैस को सिलेंडर में जमने से रोक सकते हैं. तो आइए जानते हैं इनके बारे में…

सिलेंडर ट्रॉली का इस्‍तेमाल

सर्दियों के मौसम में कई बार जमीन ठंडी होने के वजह से सिलेंडर में गैस जम जाती है. इस स्थिति में आप सिलेंडर ट्रॉली का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसे सिलेंडर व्हील के नाम से भी जाना जाता है. इसके इस्तेमाल से गैस जमने की समस्‍या नहीं होगी. साथ ही आपके फर्श पर सिलेंडर के दाग धब्बे भी नहीं लगेंगे.

जूट की बोरी

रसोई सिलेंडर में गैस को जमने से रोकने के लिए जूट की बोरी का इस्तेमाल भी किया जाता है. इसके लिए आप जूट की बोरी को सिलेंडर के नीचे रख सकते हैं. आप चाहें तो अपने सिलेंडर को जूट की बोरी से ढंक भी सकते हैं. जूट की बोरी सिलेंडर को गर्म करने का काम करता है. इसके इस्तेमाल से आपके सिलेंडर में गैस जमने की समस्या परेशान नहीं करेगी.  

गर्म पानी

सिलेंडर में गैस जमने से बचाने के लिए गर्म पानी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप 3 से 4 लीटर गर्म पानी को एक बड़े बर्तन में ले लें. फिर सिलेंडर को उस पानी में रख दें. अगर आपके सिलेंडर में गैस जमी हुई है तो ऐसा करने से वह अपने मूल रूप में आ जाएगी.  

ये भी पढ़ें :- Eating Curd In Winter: सर्दियों में दही खाने को लेकर हैं कन्‍फ्यूज! यहां जानें सबकुछ

More Articles Like This

Exit mobile version