PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 1.45 करोड़ पंजीकरण हो चुके हैं और 6.34 लाख सोलर इंस्टॉलेशन पूरे हो चुके हैं, यह जानकारी मंगलवार को संसद में दी गई. योजना का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2027 तक आवासीय सेक्टर में एक करोड़ रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन पूरा करना है. सरकार ने इसके लिए 75,021 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है.
राज्यसभा में एक लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक (Shripad Naik) ने बताया, राष्ट्रीय पोर्टल पर कुल 1.45 करोड़ पंजीकरण और 26.38 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि 6.34 लाख रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन पूरे हो चुके हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 3.66 लाख आवेदकों को सब्सिडी जारी की जा चुकी है और यह प्रक्रिया नियमित रूप से 15-21 दिनों के भीतर जारी की जा रही है.
गुजरात सबसे आगे
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, योजना के तहत सबसे अधिक सोलर इंस्टॉलेशन गुजरात में हुए हैं. यहां 2,86,545 रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन पूरे हो चुके हैं. महाराष्ट्र 1,26,344 इंस्टॉलेशन के साथ दूसरे स्थान पर है. उत्तर प्रदेश में 53,423 इंस्टॉलेशन किए गए हैं.