Rojgar Mela: 15वां रोजगार मेला आज, PM मोदी 51 हजार से अधिक युवाओं को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के 15वें संस्करण के तहत अलग-अलग सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.

47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा मेला

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, रोजगार मेला (Rojgar Mela) देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. यह रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. इस पहल ने बेरोजगारी को कम करने के साथ-साथ युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है. यह पहल न केवल युवाओं के लिए बेहतर करियर का अवसर प्रदान करती है, बल्कि देश की प्रशासनिक व्यवस्था को भी मजबूत बनाती है.

चुने गए युवा इन विभागों में होंगे शामिल

भारत के विभिन्न हिस्सों से भर्ती प्रक्रिया के जरिए चुने गए ये युवा राजस्व विभाग, कार्मिक और लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रेल मंत्रालय और श्रम और रोजगार मंत्रालय सहित केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में शामिल होंगे. अक्टूबर 2022 में रोजगार मेला शुरू होने के बाद से केंद्र सरकार ने 10 लाख से ज्यादा स्थायी सरकारी नौकरियां दी हैं. रोजगार मेले के पहले संस्करण में 75 हजार नियुक्ति पत्र वितरित किए गए.

रोजगार मेले सरकार के व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा

दिसंबर 2024 में आयोजित रोजगार मेले के 14वें संस्करण के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला था कि 71 हजार नौकरियों के प्रस्ताव वितरित किए गए. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि रोजगार मेले सरकार के व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा हैं, ताकि रोजगार को पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ सुनिश्चित किया जा सके.

भारत ने 21 देशों के साथ किए हैं रोजगार समझौते

पिछले संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा था कि भारत ने हाल के वर्षों में 21 देशों के साथ प्रवास और रोजगार समझौते किए हैं. इनमें जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, इजरायल, मॉरीशस, यूनाइटेड किंगडम और इटली जैसे देश और कई खाड़ी देश शामिल हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि पिछले डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं ने सरकारी नौकरी पाई है. आज का युवा जोश और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. उन्होंने कहा था कि आज के समय में हर सेक्टर में युवा नाम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: ‘Pok को भारत में शामिल करो…’, बोले तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी- तभी बदला होगा पूरा

Latest News

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर ईरान का बड़ा बयान, कहा…

Iran on India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर ईरान...

More Articles Like This