18वीं लोकसभा का पहला सत्र, पीएम मोदी बोले- तीसरे कार्यकाल में 3 गुना काम करेंगे

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Speech: आज से 18वीं लोगसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है. सदन में नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली. सदन में जाने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत की और अपनी बातों को रखा. पीएम मोदी ने इस दौरान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने आपातकाल को देश के लोकतंत्र पर काला धब्बा बताया.

पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम आपातकाल की 50वीं बरसी से एक दिन पहले मिल रहे हैं. देश की नई पीढ़ी इस दिन को कभी नहीं भूलेगी. पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस दिन हम संकल्प लेंगे कि संविधान में दिए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक जनसामान्य के सपनों को पूरा करेंगे.

जानिए क्या बोले पीएम मोदी?

संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कल 25 जून है, जो लोग इस देश के संविधान की गरिमा से परिचित हैं. जो लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर निष्ठा रखते हैं, उनके लिए 25 जून न भूलने वाला दिन है.

आगे उन्होंने कहा कि 25 जून को भारत की लोकतंत्र पर जो काला धब्बा लगा था, उसकी 50वीं वर्षगांठ है. भारत की नई पीढ़ी इस बात को कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया था. संविधान की धज्जियां उड़ा दी गई थीं. देश को जेलखाना बना दिया गया था. लोकतंत्र को पूरी तरह से दबोच दिया गया था.

कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इमरजेंसी के ये 50 साल इस संकल्प के हैं कि हम गौरव के साथ हमारे संविधान की रक्षा करते हुए, भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करते हुए देशवासी संकल्प लेंगे कि भारत में फिर कभी कोई ऐसी हिम्मत नहीं करेगा, जो 50 साल पहले की गई थी और लोकतंत्र पर काला धब्बा लगा दिया गया था. हम संकल्प करेंगे भारत के जीवंत लोकतंत्र का, हम संकल्प करेंगे भारत के संविधान में निर्दिष्ट दिशा के अनुसार जनसामान्य के सपनों को पूरा करेंगे.

यह भी पढ़े: Israel Hezbollah War: इजराइल के PM नेतन्याहू का बड़ा बयान, गाजा की तरह लेबनान पर होगा हमला!

More Articles Like This

Exit mobile version