18वीं लोकसभा का पहला सत्र कल से होगा प्रारंभ, जानिए पहले दिन क्या होगा?

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

18th Lok Sabha Session: लोकसभा चुनाव 2024 के होने के बाद नई सरकार का गठन हो गया है. 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार यानी 24 जून को शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब उन्हें शपथ दिलाएंगे. इसके बाद नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलायी जाएगी. इसी सत्र में लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा. वहीं, 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.

चुनाव होने के बाद 18वीं लोकसभा में यह पहला लोकसभा सत्र होगा. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए के पास 293 सीटों के साथ बहुमत है. इसमें अकेले 240 सीटें बीजेपी के पास हैं. जोकि बहुमत के आंकड़े से कम हैं. इसी के साथ विपक्षी दल इंडिया के पास 234 सीटें हैं, इसमें कांग्रेस के पास 99 सीटें हैं.

18वीं लोकसभा का पहला सत्र, जानिए पूरा शेड्यूल

  • सोमवार सुबह 11 बजे पीएम मोदी के साथ उनका मंत्रिपरिषद शपथ लेगा
  • पहले पीएम मोदी लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे.
  • पीएम मोदी के बाद मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य शपथ लेंगे.
  • इसके बाद अलग-अलग राज्यों के सांसद वर्णानुक्रम के अनुसार शपथ लेंगे.
  • पीएम मोदी और उनके मंत्रिपरिषद समेत 280 नवनिर्वाचित सांसद कल शपथ लेंगे.
  • अगले दिन (25 जून) 264 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे.

27 जून को राष्ट्रपति का अभिभाषण

गौरतलब है कि 27 जून राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस 28 जून को होगी. माना जा रहा है कि सदन में पीएम मोदी 2 जुलाई को बोल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इन देशों में नहीं बहती है एक भी नदी, जानें यहां के बाशिंदे कहां से लाते हैं पानी

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This