PM Modi Pay Tributes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति समेत कई दिग्गज नेता शुक्रवार को संसद पहुंचे और संसद हमले के 23 साल पूरे होने पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. संसद हमले के 23 साल पूरे होने पर संसद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
2001 में आज ही के दिन राज्यसभा सचिवालय के सुरक्षा सहायक जगदीश प्रसाद यादव और मातबर सिंह नेगी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कांस्टेबल कमलेश कुमारी, दिल्ली पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक नानक चंद और रामपाल, दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल ओम प्रकाश, विजेंद्र सिंह और घनश्याम तथा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में माली देशराज ने आतंकवादी हमले से संसद की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया था. जगदीश प्रसाद यादव, मातबर सिंह नेगी और कमलेश कुमारी के नि:स्वार्थ बलिदान के सम्मान में उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से अलंकृत किया गया था। नानक चंद, रामपाल, ओम प्रकाश, विजेंद्र सिंह और घनश्याम को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से अलंकृत किया गया था.
पीएम मोदी ने शहदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा, उनका बलिदान हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘2001 के संसद हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी. उनका बलिदान हमेशा हमारे राष्ट्र को प्रेरित करेगा. हम उनके साहस और समर्पण के लिए सदा आभारी रहेंगे.’’ पीएम मोदी ने संसद हमले की बरसी पर संसद भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया.
Paid homage to those martyred in the 2001 Parliament attack. Their sacrifice will forever inspire our nation. We remain eternally grateful for their courage and dedication. pic.twitter.com/h1fxvpGQy4
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2024
ओम बिरला ने दी श्रद्धांजलि
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा “संसद परिसर में हुए आतंकी हमले की वर्षगांठ पर लोकतंत्र के इस आस्था स्थल की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों और संसदीय कर्मचारियों को कोटि-कोटि नमन। साहस और कर्तव्यनिष्ठा का वह शौर्यवान समर्पण वंदनीय है, राष्ट्र के प्रति सर्वस्व न्योछावर का वह भाव सदैव प्रेरणा देता रहेगा. ृ”
संसद परिसर में हुए आतंकी हमले की वर्षगाँठ पर लोकतंत्र के इस आस्था स्थल की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों और संसदीय कर्मचारियों को कोटि-कोटि नमन। साहस और कर्तव्यनिष्ठा का वह शौर्यवान समर्पण वंदनीय है, राष्ट्र के प्रति सर्वस्व न्योछावर का वह भाव सदैव…
— Om Birla (@ombirlakota) December 13, 2024
मल्लिकार्जुन खरगे ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “हम उन बहादुर कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने 2001 में आज ही के दिन आतंकवादी हमले के खिलाफ संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी. उनके अदम्य साहस और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. हम उनके परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और आतंकवाद से लड़ने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं. भारत आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ और एकजुट है, अपने शहीद नायकों की स्मृति का सम्मान करता है.”
We pay tribute to the brave personnel who laid down their lives defending the Parliament against the terrorist attack on this day in 2001.
Their indomitable courage and sacrifice will never be forgotten. We stand in solidarity with their families and reaffirm our commitment to… pic.twitter.com/UXxcejMCwP
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 13, 2024