49 Years Of Emergency: आपातकाल का जिक्र कर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- ‘आपातकाल लगाने वालों को हमारे संविधान के प्रति अपने प्रेम’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

49 Years Of Emergency: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 25 जून को आपातकाल के 49 साल होने पर लोकतंत्र के इस काले दिन को याद किया. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘ आज का दिन उन सभी महान पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया. पीएम मोदी ने कहा कि आपातकाल का काला दिवस हमें याद दिलाता है कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने बुनियादी स्वतंत्रताओं को नष्ट किया और भारत के उस संविधान को रौंदा, जिसका हर भारतीय बेहद सम्मान करता है.

कांग्रेस सरकार ने हर लोकतांत्रिक सिद्धांत की अवहेलना

उन्‍होंने कहा, सत्ता पर काबिज रहने के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हर लोकतांत्रिक सिद्धांत की अवहेलना की और देश को जेलखाना बना दिया था. कांग्रेस से असहमत होने वाले हर व्यक्ति को प्रताड़ित किया गया. सबसे कमजोर वर्गों को निशाना बनाया गया और सामाजिक रूप से प्रतिगामी नीतियां लागू की गईं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपातकाल लगाने वालों को हमारे संविधान के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने का कोई अधिकार नहीं है.

ये वही लोग हैं, जिन्होंने अनगिनत मौकों पर अनुच्छेद 356 थोपा, प्रेस की स्वतंत्रता को खत्म करने वाला विधेयक पारित किया, संघवाद को नष्ट किया और संविधान के हर पहलू का उल्लंघन किया. पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस मानसिकता के कारण आपातकाल लगाया गया था, वह आज भी कांग्रेस में मौजूद है. वे संविधान के प्रति अपने तिरस्कार को अपने दिखावे के माध्यम से छिपाते हैं. लेकिन, भारत की जनता उनकी हरकतों को समझ चुकी है. यही वजह है कि जनता ने उन्हें बार-बार नकार दिया है.

यह भी पढ़े: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का कबूलनामा- हमारे यहां अल्पसंख्यकों का रोज किया जा रहा कत्ल

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This