52 किलो सोना, 10 करोड़ कैश… पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामले में हुई ED की एंट्री, DRI भी जांच में जुटी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं. लोकायुक्त, इनकम टैक्स के बाद अब भोपाल में सोना और नकदी जब्त करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी एंट्री हो गई है. ईडी ने 22 दिसंबर की रात उसके खिलाफ केस दर्ज किया. ईडी ने सौरभ शर्मा और उसके दोस्त चेतन गौर के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही, मिले सोने को लेकर डायरेक्टोरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) भी जांच में जुटी हुई है.

पीएमएलए के तहत मामला दर्ज

बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौड़ के खिलाफ पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है. लोकायुक्त ने छापे के दौरान 52 किलो सोने के बिस्कुट, 10 करोड़ नकदी और चांदी एक कार से बरामद की थी, यह कार एक जंगल में खड़ी पाई गई थी. जांच एजेंसियां आरोपी सौरभ शर्मा और उनके परिवार से पूछताछ की तैयारी कर रही हैं. अभी फिलहाल सौरभ शर्मा दुबई में हैं.

कार से बरामद हुआ था सोना और कैश

गौरतलब है, भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती सामान मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इनकम टैक्स और पुलिस की टीम ने जब कार की जांच की, तो उसमें करीब 52 किलो सोना, ढाई सौ किलो चांदी और 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हुई थी. बताया जा रहा है कि ये गाड़ी ग्वालियर में रजिस्टर्ड थी और इसे चेतन सिंह गौड़ के नाम पर रजिस्टर किया गया था.

Latest News

20 जनवरी से दावोस में WEF की बैठक, भारत के कई राज्योंं के सीएम और 100 से अधिक CEO होंगे शामिल

WEF Meeting 2025: स्विट्जरलैंड के शहर दावोस में प्र‍त्‍येक वर्ष वर्ल्‍ड इकॉनोमिक फोरम की मीटिंग होती है. विश्व आर्थिक...

More Articles Like This

Exit mobile version