पांच वर्षों में CAPF और असम राइफल्स में सृजित किए गए 71,231 नए पद: नित्यानंद राय

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असम राइफल्स में एक लाख से अधिक पद खाली हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 30 सितंबर तक सीएपीएफ और एआर में कुल पदस्थ संख्या 9,48,204 थी. वहीं, पिछले पांच सालों में CAPF और एआर में 71,231 नए पद सृजित किए गए. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह जानकारी बुधवार को राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में दी. उन्होंने बताया, सीएपीएफ और एआर में रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, पदोन्नति, मृत्यु, एक नई बटालियन की स्थापना, नए पदों के सृजन आदि के कारण होती हैं और उन्हें भरना एक सतत प्रक्रिया है.

कहां कितने पद खाली?

एक लिखित उत्तर में नित्यानंद राय ने राज्यसभा को बताया, 30 अक्टूबर, 2024 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स (एआर) में 100,204 रिक्तियां हैं. उन्होंने बताया कि असम राइफल्स में 3,377 रिक्तियां, बीएसएफ में 12,808 रिक्तियां, सीआईएसएफ में 31782 रिक्तियां, सीआरपीएफ में 33,730 रिक्तियां, आईटीबीपी में 9,861 रिक्तियां, एसएसबी में 8,646 रिक्तियां उपलब्ध हैं.

उन्‍होंने उच्च सदन को बताया, सीएपीएफ और एआर में रिक्तियां सेवानिवृत्ति, त्यागपत्र, पदोन्नति, मृत्यु, नई बटालियन की स्थापना, नए पदों के सृजन आदि के कारण उत्पन्न हुई हैं. रिक्तियों को भरना एक सतत प्रक्रिया है. मंत्रालय यूपीएससी, एसएससी और संबंधित बलों के माध्यम से रिक्तियों को शीघ्रता से भरने के लिए गंभीरतापूर्वक कदम उठाता रहा है और उठाता रहेगा.

नित्यानंद राय ने कहा, “सरकार ने सीएपीएफ और एआर में रिक्तियों को शीघ्रता से भरने के लिए कदम उठाए हैं. सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स को गैर-सामान्य ड्यूटी संवर्गों में रिक्त पदों पर समयबद्ध तरीके से भर्ती करने के निर्देश जारी किए गए हैं.”

उन्‍होंने लिखित उत्तर में कहा, पदोन्नति रिक्तियों को भरने के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठकें समय पर आयोजित की जा रही हैं. भर्ती में तेजी लाने के लिए चिकित्सा जांच में लगने वाले समय को कम किया गया है. कांस्टेबल/जीडी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए कट ऑफ अंक कम कर दिए गए हैं ताकि पर्याप्त उम्मीदवार मिल सकें.

Latest News

भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘नये भारत की बात, उत्तराखंड के साथ’ 13 दिसंबर को, सीएम पुष्कर सिंह धामी होंगे शामिल

उत्तराखंड अपने गठन के 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. इस राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 को...

More Articles Like This