Republic Day 2024: आज पूरा देश 75वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा हुआ है. इस बार का गणतंत्र दिवस कई मायनों में अलग है. इस बार कर्तव्य पथ पर विविधता की झांकी के साथ-साथ देश के शौर्य की झलक भी देखने को मिलेगी. इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं.
सुखोई-राफेल ने जीता सबका दिल
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान छह राफेल विमान मारुत फॉर्मेशन में कर्तव्य पथ के ऊपर उड़े. वहीं, तीन सुखोई-30 Mk-I विमान वायु सेना मार्चिंग दल के साथ कार्तव्य पथ के उत्तर में जल चैनल पर 900 किमी प्रति घंटे की गति से त्रिशूल बनाते हुए उड़े.
#WATCH | One Rafale aircraft flies in at 900 kmph over water channel north of Kartavya Path, marking the conclusion of #RepublicDay2024 parade at Kartavya Path. pic.twitter.com/tELQmqEesq
— ANI (@ANI) January 26, 2024
प्रचंड कंबैट हेलीकॉप्टर और अपाचे हेलीकॉप्टर का दिखा कमाल
गणतंत्र दिवस परेड में प्रचंड कंबैट हेलीकॉप्टर द्वारा फ्लाई पास्ट किया गया. फ्लाई पास्ट का हवाई शॉट भी सामने आया, जिसे खुद पायलट ने लिया. इसी के साथ दो अपाचे हेलीकॉप्टर और दो एमके-IV विमानों ने कार्तव्य पथ पर उड़ान भरी.
#WATCH | One LCH aircraft in lead and two Apache Helicopters and two Mk-IV aircraft in echelon fly in five aircraft 'Arrow Formation' over Kartavya Path.#RepublicDay2024 pic.twitter.com/QfPwcMipke
— ANI (@ANI) January 26, 2024