Republic Day 2025: आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पूरे देश में गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया जा रहा है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक सौहार्द और सांप्रदायिक सद्भाव के साथ सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है. न्याय के साथ विकास किया जा रहा है.
उन्होंने शिक्षा, रोजगार, कानून व्यवस्था के क्षेत्र में बिहार सरकार के कार्यों की चर्चा की. इस अवसर पर उन्होंने विशिष्ट एवं शौर्य पुरस्कार प्रदान किए और परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस समारोह में 15 विभागों की झांकियां निकाली जा रही है. समारोह में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव समेत कई मंत्री मौजूद रहे.
सीएम नीतीश ने पटना के 1 अन्ने मार्ग स्थित सीएम हाउस में फहराया तिरंगा
सीएम नीतीश कुमार ने 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी पटना के 1 अन्ने मार्ग स्थित सीएम हाउस में तिरंगा फहराया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा, “गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”
गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 26, 2025