76th Republic Day देहरादून के परेड ग्राउंड में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान, ध्वजारोहण के बाद झांकियों को निकाला गया. परेड के दौरान विभिन्न सैन्य बलों ने अपना शौर्य दिखाया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेलों की झांकी भी निकाली गई.
कार्यक्रम के दौरान ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों एवं रेहडियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहा. पासधारकों व VVIP को छोड़कर इनर प्वाइंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं गया. आम नागरिकों ने परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड मैदान के प्रवेश द्वार से प्रवेश किया. पुलिस की ओर से इनर व आउटर बैरियर प्वाइंट बनाए गए.
भाजपा कार्यालय में फहराया तिरंगा
सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल, सांसद एवं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राजसभा सांसद नरेश बंसल एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे.
पीएम मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग के उत्थान के लिए हो रहे कार्य
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई. सीएम ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के लिए हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं.