7th Pay Commission DA Hike: होली के त्योहार से पहले केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है. इस त्योहार से पहले लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए बंपर तोहफा का ऐलान आज हो सकता है. आज दिल्ली में Cabinet (CCEA) की बैठक होने जा रही है. ये बैठक आज शाम को होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) को 4 फीसदी बढ़ाया जा सकता है.
जानकारी दें कि 1 जनवरी 2024 से बढ़ा हुआ DA लागू करने का प्रस्ताव है. इस बढ़ोत्तरी के बाद से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (डीआर) 50 फीसदी से ज्यादा हो जाएगी. केंद्र सरकार के इस फैसले से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा. DA बढ़ने से अब सरकारी कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ जाएगी. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया गया था. केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले से 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों तथा करीब 68 लाख पेंशनर्स को सीधे फायदा होगा.
ज्ञात हो कि केंद्रीय कर्मचारियों को वर्तमान में 46% महंगाई भत्ता मिल रहा है. जो कि बढ़ने के बाद से 50% हो जाएगा. महंगाई भत्ता के 50% होने से कर्मचारियों को मिलने वाला हाउस रेंट अलाउंस, चिल्ड्रेंस एजुकेशन अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस इत्यादि जैसे भत्ते भी बढ़ जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2024 Upay: होलिका दहन के दिन जरूर करें ये उपाय, सभी कष्टों से मिलेगा छुटकारा