दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजा 7वीं बार समन, क्या इस बार होंगे पेश?

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

7th Summon To CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में समन भेजा है. दिल्ली के सीएम को ईडी ने इस बार 7वां समन भेजा है. प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को पूछताछ के लिए सीएम को बुलाया है. दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से निरस्‍त आबकारी नीति मामले पूछताछ की जानी है.

सीएम केजरीवाल को 7वां समन

अब तक सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा 7 बार समन भेजा जा चुका है. हालांकि वो किसी भी समन के दौरान जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं. आज ईडी ने एक बार फिर सीएम को समन भेजा गया है. सीएम केजरीवाल को 6वां समन 14 फरवरी को भेजा गया था. जिसमें 19 फरवरी को पेश होने की बात कही गई थी. इसके पहले पांचवां समन 2 फरवरी को भेजा गया था.

ईडी के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल

जानकारी दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की ओर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लगातार समन भेजे जा रहे हैं. ईडी की ओर से चौथा समन 17 जनवरी को, तीसरा समन 3 जनवरी को, दूसरा समन 21 दिसंबर 2023 और पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा गया था. किसी भी समन के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए, बल्कि आम आदमी पार्टी ने तो दावा कर दिया कि केंद्र सरकार सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कराना चाहती है.

कथित शराब घोटाले मामले में दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जांच एजेंसी की हिरासत में हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए सोमवार को अपने ऑफिस बुलाया है. हालांकि आने वाले दिनों में देखना काफी दिलचस्प होगा कि सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश होते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें: Satyapal Malik: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक के परिसरों में CBI का छापा

More Articles Like This

Exit mobile version