देश में 60% आधार कार्ड हो सकते हैं लॉक, कहीं इसमें आपका भी तो नहीं! जानिए क्या माजरा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aadhar Card updates: आज के समय में हर छोटे से बड़े काम में आधार कार्ड का इस्‍तेमाल किया जा रहा है, चाहे आपको बैंक में खाता खोलना हो या फिर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो. आज के समय में हर किसी के पास आधार कार्ड है और वो उसका इस्‍तेमाल भी करते है. ऐसे में आपको बता दें कि देश के करीब 60 फीसदी आधार कार्ड लॉक होने वाले है. जी हा. इसलिए आपको समय रहते सचेत होने की जरूरत है और आधार संबंधी औपचारिकताएं जल्‍द से जल्‍द पूरी करने की आवश्‍यकता है.

इन लोगों का Aadhar Card होगा लॉक

यूनिक आइडेंटीफिकेशन ऑथारिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के मुताबिक, जिसके आधार कार्ड 10 साल से पुराने हैं और उनमें एक बार भी संशोधन नहीं किए गए है, उनके आधार कार्ड को लॉक कर दिया जाएगा. ऐसे में यदि आपका भी आधार कार्ड 10 साल पुराना है और उसमें कभी भी किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है जल्‍द ही आधार सेवा केन्‍द्र पहुंचकर केवाईसी करा लें. वहीं, जिन लोगों के आधार में पहले कभी भी संशोधन कराया गया है तो उस समय उसका केवाईसी जरूर हुआ होगा.

समय रहते कराएं केवाईसी

एनसीआर के सबसे बड़े आधार सेवा केन्‍द्र गाजियाबाद के अनुसार करीब 60 फीसदी अभी भी ऐसे आधार हैं, जिनका केवाईसी अभी भी नहीं हुआ है. अर्थात 60 प्रतिशत आधार कार्ड बनने के बाद पता, मोबाइल नंबर या अन्‍य किसी तरह को कोई बदलाव नहीं हुआ है. इनमें ज्‍यादातर ग्रामीण इलाकों के हैं. यदि इन लोगों ने समय रहते केवाईसी नहीं कराया तो इनका आधार लॉक कर दिए जाएंगे.

इस तरह करा सकते हैं अपडेट

बता दें कि भारत सरकार की ओर से फ्री में आधार अपडेट कराने की सुविधा दी जा रही है, जिसकी निर्धारित तिथि 14 मार्च तक तय की गई है. यदि इस तारीखे से पहले ही आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवाते है तो आपको कोई फीस नहीं देनी होगी. बता दें कि आधार कार्ड का केवाईसी कराने के लिए आपको एड्रेस प्रूफ की आवश्‍यकता होगी. एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप पैन कार्ड, वोटर कार्ड या बिजली का बिल, रजिस्‍ट्री की कापी, पासपोर्ट आदि यूज कर सकते है. ऐसे में चलिए जानते है आधार कार्ड केवाईसी करने के तरीके के बारे में…

इन स्‍टेप को करें फॉलों

  • सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद अपडेट आधार के ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
  • अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के माध्‍यम से लॉगिन करें.
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें.
  • अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें.
  • इतना करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
  • अब आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा.
  • इसके कुछ दिन बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा.
  • बता दें कि रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे.

यह भी पढ़े:-Aadhaar Card: आधार कार्ड अपडेट कराने की बढ़ी समय सीमा, 14 मार्च तक का मिला मौका

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This