Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली, UP में ठंड की दस्तक, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Mausam: नवंबर महीने के पहले सप्ताह में दिल्ली, यूपी, बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में भी ठंड का एहसास होने लगा है. आलम ये है कि ज्यादात्तर घरों में लोग गर्म कपड़े और कंबल भी निकाल लिए हैं. बता दें कि दिल्ली-NCR इस वक्त भीषण वायु प्रदूषण की चपेट में है. मौसम के हालात उसे और भी ज्यादा बढ़ाने वाले साबित हो रहे हैं. प्रदूषण का आलम यह है कि यहां दिन के समय पड़ने वाली धूंध दिसंबर-जनवरी माह के शीतलहर का एहसास करा रही है. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग राज्यों के मौसम का हाल…

जानिए दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली समेत यूपी के भी कई जिले वायु प्रदूषण की चपेट में हैं. जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के पार पहुंच गया है जो कि बेहद गंभीर श्रेणी को दर्शाता है. AQI बढ़ने के साथ ही हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है जो हवा में जहर घोलने का काम कर रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में मौसम के हालात उसे और भी ज्यादा बढ़ाने वाले साबित हो रहे हैं. फिलहाल दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में आज कोहरा और स्मॉग का मिश्रण देखने को मिलेगा. वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 486 रह सकता है.

जानिए यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक अगर बात की जाए उत्तर प्रदेश के मौसम की तो दिल्ली के साथ-साथ यूपी के भी कई शहर वायु प्रदूषण की चपेट में हैं. हालांकि राजधानी लखनऊ में कोई खास प्रदूषण नहीं देखने को मिल रहा है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, नोएडा में कोहरा और स्मॉग की चादर देखने मिल रहा है. यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. इसके अलावा अगर बात करें बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज के तापमान की तो यहां 29 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
एक तरफ जहां दिल्ली और यूपी वायु प्रदूषण की चपेट में है, वहीं, दूसरी तरफ आज मौसम विभाग ने केरल, तमिलनाडु और पुंडुचेरी में अलग-अलग जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौमस विभाग ने तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक में येलो अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

जानिए वायु प्रदुषण का कारण
बता दें कि मौसम बदलने के साथ ही वातावरण में कार्बन मोनो आक्साइड, ओजोन, सल्फर और नाइट्रोजन आक्साइड की मात्रा बढ़ गई है, जिसके चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) यानी हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. इस समय दिल्ली-एनसीआर में अस्थमा, सीओपीडी, आइएलडी और टीबी के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, जानिए ताजा भाव

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This