Mausam Samachar: दिल्ली में लगातार पारा बढ़ रहा है. गुरुवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. दिल्ली में गुरुवार को पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. चिलचिलाती धूप के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. भारत मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले सबसे ज्यादा तापमान 8 मई को था. मौसम विभाग की मानें अभी आगे एक से दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. आइए आपको आज के मौसम के बारे में बताते हैं.
जानिए दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर लू चलने के आसार हैं. इस दौरान कुछ इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियत तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार लू की स्थिति तब मानी जाती है जब अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री या उससे अधिक होता है.
मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी में तेज गर्म हवाओं के साथ तापमान में वृ्द्धि देखी जा सकती है. कुछ इलाकों में पारा 42 डिग्री के आस पास रह सकता है. वहीं, आने वाले कुछ दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है.
यूपी में मौसम का हाल
जानकारी दें कि उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लगातार पारा बढ़ रहा है. प्रदेश के पूर्वी इलाकों में लू के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 4 से 5 दिनों तक राज्य के विभिन्न जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया इत्यादि जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. राजधानी लखनऊ में भी भीषण गर्मी के कारण हालात खराब हो सकते हैं.
जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में भी गर्मी बढ़ने आसार है. हालांकि, उत्तराखंड के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, उत्तरकासी, रुद्रप्रयाग समेत कुछ जिलों में आज बारिश हो सकती है. वहीं, अगर गुजरात की बात करें तो आने वाले 4 से 5 दिनों तक तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की संभावना है.