Aaj Ka Mausam: देश के अधिकतर हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. लगातार बढ़ते तापमान और चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का हाल बेहाल है. वहीं, गर्म हवाओं के कारण घर से बाहर निकलने से पहले सोचना पड़ रहा है. इन सब के बीच ठंडी हवाओं ने राहत दिलाई. गर्मी ने रात में भी पसीने से तरबतर कर रखा है. राजधानी दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, समेत अन्य आस पास के राज्यों में भीषण गर्मी से लोगों की हालत खराब हो रही है. राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में तो तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है.
i. Heat wave conditions very likely to prevail over south Peninsular India today, the 07th May and abate thereafter.
ii. A fresh Heat Wave spell likely over Rajasthan and West Madhya Pradesh during 08th to 10th May, 2024. pic.twitter.com/OTjErWgr4Q— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 7, 2024
मौसम विभाग का अलर्ट
लगातार हीटवेव और बढ़ते तापमान का सितम कब तक झेलना पड़ेगा इसको लेकर भारत मौसम विभाग ने जानकारी दी है. मौसम विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आगामी 2 दिनों तक मौसम का यही मिजाज देखने को मिलेगा. वहीं, उसके बाद करीब 4 दिन तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. जिससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, 10 मई तक अभी गर्म हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा. इसके बाद 15 मई तक बादलों की आवाजाही लगी रहेगी.
देश के मौसम का हाल
भारत मौसम विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार 9 मई से पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है. इससे पहाड़ी राज्यों में मौसम बदलने की संभावना है. इससे पहाड़ी राज्यों में हल्की बर्फबारी देखने को मिलेगी वहीं मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार 9 से 12 मई के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी
9 मई को होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलेगा. इस वजह से दिल्ली एनसीआर में बारिश की फुहारे देखने को मिल सकती है. पहाड़ों पर मौसम बदलने के कारण दिल्ली-NCR में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवा चलने की संभावना है. वहीं, राजस्थान में, पश्चिम मध्य प्रदेश में आज से ही मौसम में बदलाव की संभावना है.
यह भी पढ़ें: ‘शहजादे बताएं चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया’, पीएम ने कांग्रेस से पूछा सवाल