दिल्ली से लेकर यूपी तक कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल, जानिए अपडेट

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Mausam: अब ठंड का मौसम जा चुका है. देश के तमाम हिस्सों में लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. इस कड़ी में मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी का ये सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि, इन सब के बीच देश के कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज बिहार, ओडिशा, झारखंड और पंश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. ये बारिश का दौर इन राज्यों में 25 मार्च तक जारी रहने की संभावना है.

भारतीय मौसम विभाग की मानें तो 23 मार्च को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में देखने को मिलेगा. जिस वजह से देश के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 21 से 24 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है. आइए आपको आज के मौसम केे बारे में बताते हैं…

दिल्ली के मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली के मौसम के बारे में बात करें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज राजधानी के अधिकतर इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कल यानी 22 मार्च को नई दिल्ली में मौसम साफ रहेगा.

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

यूपी के मौसम की बात करें तो आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस पास रह सकता है. राजधानी लखनऊ में आज मौसम साफ रहेगा. अगर दिल्ली से सटे गाजियाबाद की बात करें तो यहां पर दिन में तेज हवाएं चल सकती है. वहीं, यहां पर आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस पास रह सकता है.

यह भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल फिर पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट, कहा- जांच के लिए तैयार लेकिन कठोर एक्शन न ले ED

More Articles Like This

Exit mobile version