Aaj Ka Mausam: दिल्ली समेत उत्तर भारत में तेजी से गिर रहा पारा, इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. तापमान में हो रही लगातार गिरावट से हाड़ कपाने वाली ठंड पड़ रही है. आलम यह है कि सुबह और रात के वक्त रजाई कंबल से निकलने का मन नहीं कर रहा है. मौसम विभाग की मानें तो ठंड के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…

जानिए मौसम का हाल

मौसम विभाग के मतुाबिक, पहाड़ी इलाकों पर हो रही बर्फबारी से सर्द हवाएं मैदानी हिस्सों में आ रही हैं, जिसके चलते तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. इसका ज्यादात्तर असर उत्तर भारत के क्षेत्रोें में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर-समेत उत्तर भारत के कुछ जगहों पर ठंड के बीच बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है. बारिश के चलते आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.

जानिए तापमान

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के तापमान में गिरावट का सितम जारी है. पहाड़ी प्रदेश हिमाचल और कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसका असर मैदानी प्रदेेशों में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से, उत्तर पश्चिम राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बिहार में न्यूनतम तापमान 4 से 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. वहीं, पूर्वी यूपी, दक्षिणी राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री सेल्सियस के बीच है. मौसम विभाग की मानें तो यहां आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.

कोहरे का अलर्ट

सुबह के समय गिर रहे कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कोहरे के चलते लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने पजांब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और त्रिपुरा के कुछ जगहों पर घना कोहरा पड़ने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 23 से 28 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में बंपर उछाल, जानिए कितना हुआ महंगा

Latest News

जॉर्जटाउन में PM Modi ने भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ-2025 में शामिल होने का दिया न्यौता

PM Modi in Georgetown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनाया के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया....

More Articles Like This

Exit mobile version