Sultanpur News, आशुतोष मिश्रा/सुल्तानपुर: दिल्ली में कथित शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद आप सांसद संजय सिंह सुल्लतानपुर पहुंचे. यहां पर सद्भावना एक्सप्रेस से उतरने के बाद उन्हें जिला में सत्र न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता के खास इंतजाम रहे. पूरा दीवानी न्यायालय परिसर सुरक्षा घेरे में तब्दील रहा.
जानिए पूरा मामला
जानकारी दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा घेरे में आज सुबह आप सांसद संजय सिंह सुल्तानपुर स्टेशन पहुंचे. जहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें जिला में सत्र न्यायालय सुल्तानपुर लाया गया. एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश योगेश यादव की कोर्ट में सांसद संजय सिंह पेश किए गए. इस दौरान उनके अधिवक्ता मदन सिंह की तरफ से बयान दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई गई.
दरअसल, तत्कालीन शाहगंज चौकी प्रभारी की तहरीर पर नगर कोतवाली में इन लोगों के खिलाफ अभियोग सन 2008 में पंजीकृत किया गया था. 98 अभियुक्त उस मुकदमे में बनाए गए थे. 16 अभियुक्तों की मौत हो चुकी है. लगभग सभी अभियुक्तों के बयान दर्ज हो चुके थे. इसी परिपेक्ष में आज सांसद संजय सिंह का बयान दर्ज हुआ है.
2008 का है मामला
सांसद संजय सिंह के अधिवक्ता मदन सिंह ने बताया कि 2008 में समाजवादी पार्टी की तरफ से घेरा डालो डेरा डालो अभियान शुरू किया गया था. जिसमें बहुजन समाज पार्टी की सरकार में बिजली विभाग के सामने हुए प्रदर्शन के दौरान तत्कालीन एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक राकेश प्रताप सिंह, सांसद संजय सिंह मामले में आरोपी बनाए गए थे. तिहाड़ जेल से आज सांसद संजय सिंह तलब किए गए थे. हमारी तरफ से बयान दर्ज कराते हुए कार्रवाई कोर्ट में सुनिश्चित कराई गई है.
यह भी पढ़ें: PM Modi से मिलने दिल्ली रवाना हुए CM Nitish Kumar, इस मायने में खास है मुलाकात