AAP कार्यकर्ताओं से बोले सीएम केजरीवाल, अगर अच्छा काम करेंगे तो जेल जाना ही पड़ेगा

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

AAP National Executive Meeting: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मे हिस्सा लिया. राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की 12वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक आहूत थी. उस बैठक की अध्यक्षता सीएम केजरीवाल ने की. उन्होंने कहा कि कि उनकी पार्टी ने अपनी ‘कार्य-केंद्रित राजनीति’ के लिए लोकप्रियता हासिल की है. उन्होंने यह भी कहा कि हमने जनता की भलाई के लिए जो रास्ता चुना है, उस पर आगे बढ़ने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए.

जानिए और क्या बोले सीएम केजरीवाल

पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर हम सफल नहीं होते और देश के लिए कुछ अच्छा नहीं करते तो हमारी पार्टी का कोई भी नेता जेल नहीं जाता और आज हर कोई अपने परिवार के साथ खुश होता. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी 1,350 राजनीतिक दलों के बीच तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ये टिप्पणी उस दौरान की है, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में तीन जनवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया है.

इस रास्ते के कारण जाना पड़ेगा जेल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओंं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दोगे तो जेल जाना पड़ेगा. गरीबों को मुफ्त इलाज दोगे तो जेल जाना पड़ेगा. हमने जनता की भलाई के लिए जो रास्ता चुना है उसके लिए हमें जेल जाना होगा. इस बैठक में अरविंद केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि आप ने देश को चुनावी राजनीति में एक व्यवहार्य विकल्प दिया है और अपनी कार्य-केंद्रित राजनीति के लिए लोकप्रियता हासिल की है. वहीं, इस बैठक में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की भी प्रशंसा की.

यह भी पढ़ें: New Year 2024: पीएम मोदी और CM योगी ने देशवासियों को नए साल की दी शुभकामनाएं, लिखा ये खास संदेश

Latest News

PM Modi आज ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के कार्यक्रम में लेंगे भाग, सभा को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज, 09 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के...

More Articles Like This

Exit mobile version