देहरादून: देहरादून जिले से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यह दर्दनाक हादसा रविवार की दोपहर छिद्दरवाला में हुआ. स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद स्कूटी सवार दो युवकों को ट्रक ने रौंद दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद ट्रक की जद में आए स्कूटी सवार युवक
मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर में ट्रक, स्कॉर्पियो और स्कूटी देहरादून से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान छिद्दरवाला स्थित पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो ने आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर से स्कूटी सवार दो युवक बगल से गुजर रहे रहे ट्रक की जद में आ गए.
एक ने मौके पर और दूसरे ने अस्पताल जाते समय तोड़ा दम
इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और तत्काल घायल युवक को अस्पताल ले जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में उसने भी दम कोड़ दिया.
प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया गया. मृतकों का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हादसे के बार स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार गया है. उसके तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.