सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपी सौविक भट्टाचार्य (Souvik Bhattacharya) को जमानत दे दी है. बता दें, सौविक भट्टाचार्य TMC विधायक मानिक भट्टाचार्य के बेटे हैं. एससी में जस्टिस बेला त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मिथल की बेंच ने जमानत दी है.
2014 में हुआ था शिक्षक भर्ती घोटाला
पश्चिम बंगाल में साल 2014 में यह घोटाला हुआ था. तब पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी, प्रक्रिया 2016 में शुरू हुई थी. उस वक्त पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे. इस मामले में गड़बड़ी की कई शिकायतें कोलकाता हाईकोर्ट में दाखिल हुई थीं. याचिकाकर्ताओं का आरोप था कि जिन कैंडिडेट के नंबर कम थे, उन्हें मेरिट लिस्ट में टॉप पर रखा गया. कुछ कैंडिडेट का मेरिट लिस्ट में नाम न होने पर भी उन्हें नौकरी दे दी गई. ऐसे लोगों को भी नौकरी दी गई, जिन्होंने TET परीक्षा भी पास नहीं की थी.
ये भी पढ़े: PM मोदी की डिग्री: CM अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को HC से झटका, नहीं मिली राहत