संभल स्थित श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा सियासी हमला बोला. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिहार में कहा, “मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी सबसे ज्यादा खतरे में है और जब तक राहुल गांधी कांग्रेस को अपने हाथ में रखेंगे, तब तक कांग्रेस को कोई नहीं बचा सकता.
प्रमोद आचार्य जी का एक और तूफानी बयान 🔥
राहुल गांधी से कांग्रेस खतरे में है
जब तक राहुल गांधी के हाथों में कांग्रेस हे तब तक कांग्रेस को कोई बचा नहीं सकता
देश और संविधान मोदी जी के हाथो सुरक्षित है
भारत में कोई भूमि वक्फ बोर्ड की नहीं
भारत की भूमि पर भारत का अधिकार है pic.twitter.com/UlCSCLGKSa— Amrendra Bahubali 🇮🇳 (@TheBahubali_IND) January 24, 2025
उन्होंने कहा- “कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जिसमें राहुल गांधी को कोई हटा नहीं सकता. जब तक राहुल गांधी कांग्रेस को अपने हाथ में रखेंगे, तब तक उसे कोई नहीं बचा सकता.” उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को ‘भारत माता की जय’ बोलनी चाहिए, राहुल गांधी को ‘वंदे मातरम’ कहना चाहिए, राहुल गांधी को राम मंदिर जाना चाहिए और जब राहुल गांधी भगवान राम, भगवान कृष्ण और भारत माता का सम्मान करेंगे, तभी मैं उनका समर्थन करूंगा…”
पीएम मोदी के हाथों में सुरक्षित है देश और संविधान
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी का दुश्मन नहीं हूं. लेकिन राहुल चूंकि भारत का विरोध करते हैं, वे जब भारत माता का सम्मान करेंगे, तब मैं उनका समर्थन करूंगा. उन्होंने कहा- देश और संविधान पीएम मोदी के हाथों में सुरक्षित है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में कोई भूमि वक्फ बोर्ड की नहीं है. भारत की भूमि पर भारत का अधिकार है.
Patna, Bihar: On Congress MP and LoP Rahul Gandhi, Acharya Pramod Krishnam says, "Bihar is the land of intellect, the land of valor, the land of knowledge, the land of courage, the land of sacrifice, the land of penance, and the land of revolution. I bow to the land of Bihar. The… pic.twitter.com/7OLhYUAgaG
— IANS (@ians_india) January 24, 2025