Hinduism in Indian Government: कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही अपनी भविष्यवाणी कर दी थी. उनका मानना है कि भारत में हर जगह सनातन का ध्वज लहराता हुआ नजर आएगा. एक रिपोर्टर से बातचीत में उन्होंने कहा था कि देशभर में चुनावी नतीजे इस ओर संकेत कर रहे हैं कि जनता अब सनातन के प्रति समर्पित सरकार चाहती है.
"यह तय है कि पूरे भारत में सनातन सरकारें बनेंगी। सनातन का विरोध करने वालों को भारत में सत्ता नहीं मिल सकती। मैं भाजपा में शामिल होऊं या न होऊं, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ जुड़ चुका हूं।"@AcharyaPramodk ने #Delhi चुनाव से पहले कहा था। सनातनियों ने उन्हें सही साबित कर दिया। pic.twitter.com/xs3S49WRz9
— सनातनी हिन्दू राकेश (मोदी का परिवार) (@Modified_Hindu9) February 24, 2025
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उदाहरण के लिए दिए थे ये उदाहरण
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा और महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम का उदाहरण दिया. उन्होंने बताया था कि “लोग हरियाणा के रिजल्ट को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे थे, लेकिन वहां भी सत्ता परिवर्तन हुआ. महाराष्ट्र में भी यही कहा जाता था, लेकिन वहां भी सत्ता पलट गई. इससे साफ संकेत मिलता है कि भारत की जनता सोच-समझकर फैसला ले रही है और सनातन के पक्ष में आगे बढ़ रही है.” उन्होंने आगे कहा कि “मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता भी सोच-समझकर निर्णय लेगी, और भारत में जहां-जहां चुनाव होंगे, वहां सनातन की सरकार बनेगी.”
सनातन विरोधी कभी सत्ता में नहीं आएंगे- आचार्य प्रमोद कृष्णम
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत में वही सरकार बनेगी जो सनातन के प्रति समर्पित होगी. उन्होंने कहा, “जो भी सनातन का विरोध करेगा, वह भारत में कभी भी सत्ता प्राप्त नहीं कर सकता.”