Acharya Pramod Krishnam Yagya: संभल स्थित श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज, 06 जनवरी को अपनी मां की पुण्य तिथि के अवसर पर यज्ञ का अनुष्ठान कराया. उन्होंने अपनी मां की समाधि पर पुष्पांजलि दी और उनके लिए नमन-वंदन भी किया.
आज का यज्ञ #माँ को समर्पित. pic.twitter.com/QBdAnnsUdW
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) January 6, 2025
आचार्य प्रमोद कृष्णम के यज्ञ का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे कई साधु संतों के साथ अग्नि को आहुति देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने यह वीडियो अपने एक्स हैंडिल पर शेयर किया. इसके अलावा, उन्होंने मां की समाधि पर श्रद्धाजंलि भी अर्पित की. जिसकी तस्वीरें एक अन्य पोस्ट में साझा कीं.
माँ की “पुण्य”
तिथि पर माँ की समाधि पर पुष्पांजलि के साथ नमन और वंदन. #माँ pic.twitter.com/zkdxcsZXxB— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) January 6, 2025