‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ ब‍िल का विरोध करने वाले विपक्षी दलों पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने साधा निशाना, जानिए क्या कहा….

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ ब‍िल को लोकसभा में पेश किया गया. अब इसे संयुक्त सदन समिति (JPV) में भेजा जाएगा. इसके साथ ही इस बिल पर सियासी प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं. पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने इसका सपोर्ट किया और विरोध करने वाले विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

“विरोध करना इनकी आदत है”

पूर्व कांग्रेस नेता ने न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा, वन नेशन, वन इलेक्शन देश के लिए बहुत अच्छा है. यह एक विधान, एक निशान और एक संविधान के सूत्र को मजबूत करता है, लेकिन अफसोस की बात है कि जब भारत के नए संसद का उद्घाटन और राम मंदिर बना तो कुछ लोगों के पेट में दर्द हुआ.
तीन तलाक हटाया गया, श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास हुआ तब भी ऐसा हुआ. उनके पेट में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर भी दर्द हो रहा है. जॉर्ज सोरोस की संतानें हर उस फैसले का विरोध करेंगी, जो राष्ट्र की एकता के लिए आवश्यक है.”

“भगवान के अवतार होने से पहले का यह चमत्कार है”

संभल में पुराने मंदिर मिलने को प्रमोद कृष्णम ने चमत्कार बताया. उन्होंने कहा, “भगवान के अवतार होने से पहले का यह चमत्कार है. जहां तक संभल की बात है, यह भगवान कल्कि की अवतरण स्थली है और यहां पर भगवान खुद आएंगे. जहां भगवान का अवतार होता है, वहां पर पहले कुछ चमत्कार और उपद्रव भी होते हैं.” उधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर लोकसभा में पीएम मोदी का ऐतिहासिक कदम बताया.
प्रमोद कृष्णम ने कहा, “संविधान निर्माताओं की भावनाओ के अनुकूल आज़ादी के बाद 15 साल तक वैसे ही चुनाव होता था, लेकिन वंशवादी राजनीति और इमरजेंसी लगाने वालों ने ये क्रम तोड़ा. अब फिर से एक साथ चुनाव होगा, ताकि देश का विकास और तेज़ी से हो सके.”

More Articles Like This

Exit mobile version