आर्य महाकुंभ में आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- ‘कुछ जयचंद देश को फिर से बांटने में जुटे…,’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने कहा है कि देश मे कुछ लोग सत्ता की खातिर जाति के नाम पर देश को बांटना चाहते हैं, लेकिन समाज को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर बंटेंगे तो कटेंगे. हम प्रण लेते है कि न हम बंटने देंगें, न कटने देंगें, न छंटने देंगें, न ही घटने देंगें। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के समर्थन में फतवा जारी किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह देश संविधान से चलेगा न कि फतवों से. कहा कि यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि विपक्ष के नेता संविधान से ज्यादा फतवों पर विश्वास करते हैं।
बता दें कि फिरोजाबाद के सिरसागंज इलाके में इन दिनों महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती के मौके पर आर्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस महाकुंभ का आयोजन यूपी टूरिज्म विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 16 नबम्बर से शुरू हुआ यह यह महाकुंभ 18 नबम्बर तक चलेगा. आयोजन के दूसरे दिन इस कार्यक्रम में पहुंचे कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर ने महर्षि दयानंद सरस्वती (Dayanand Saraswati) के जीवन और उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान मंच पर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह (Thakur Jaiveer Singh) भी उपस्थित रहे।

स्वामी दयानंद के जीवन में शिव के विषपान, राम की मर्यादा और कृष्ण की दूरदर्शिता का अद्भुत सम्मिश्रण था

महर्षि दयानंद के व्यक्तित्व और उनके अद्वितीय कार्यों की सराहना करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, स्वामी दयानंद के जीवन में शिव के विषपान, राम की मर्यादा और कृष्ण की दूरदर्शिता का अद्भुत सम्मिश्रण था, जिससे उनका व्यक्तित्व अत्यंत प्रभावशाली बना। उन्होंने अपने समय में अंधविश्वास को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए और समाज को जागरूक किया। उनके विचार और उपदेश आज भी समाज में प्रासंगिक हैं।आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा, महर्षि दयानंद ने न सिर्फ धार्मिक सुधार किए, बल्कि देश को एक नई दिशा दिखाई। उन्होंने समाज को अंधविश्वास, पाखंड और झूठे आस्थाओं से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर संघर्ष किया। आचार्य कृष्णम ने यह भी कहा कि देश में आज भी कुछ शक्तियां हैं, जो देश को विभाजित करने की कोशिश कर रही हैं।

देश जयचंदों के कारण नहीं हो पा रहा है एकजुट- आचार्य प्रमोद कृष्णम

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उदाहरण देते हुए कहा, “पहले देश जयचंदों के कारण गुलाम हुआ और अब भी कुछ जयचंदों के कारण देश एकजुट नहीं हो पा रहा है। हमारा संकल्प है कि हम इन जयचंदों को पहचानें और उनके मंसूबों को सार्वजनिक करें।” अपने संबोधन में राष्ट्र और सनातन धर्म के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, वह सदैव राष्ट्र की एकता और सनातन धर्म की रक्षा के लिए समर्पित रहेंगे। इस मौके पर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह उपस्थित रहे।
Latest News

नेतन्याहू के घर पर हमले का इजरायल ने लिया बदला, हिजबुल्लाह का मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीक ढेर

Israel Hezbollah war: इजरायली सेना ने चंद घंटों में ही पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर हुए हमले का चरमपंथी...

More Articles Like This

Exit mobile version