ED अधिकारियों पर हमले को लेकर अधीर रंजन चौधरी का ममता सरकार पर हमला, जानिए क्या कहा

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Attack On ED Officers: बंगाल में राशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है. इस ममाले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम रेड के लिए उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली गांव पहुंची थी. ईडी की टीम टीएमसी नेता एसके शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान ग्रामीणों ने ईडी की टीम को घेर लिया और टीम के साथ सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला बोल दिया. इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने ईडी के अधिकारियों की गड़ियों में भी तोड़फोड़ की.

अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी का कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था के हालात बेहद खराब हैं. वहीं, कांग्रेस भी इस मामले में बीजेपी के सुर में सुर मिलाते दिखी. कांग्रेस की ओर से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता सरकार पर जमकर प्रहार किया.

अधीर रंजन चौधरी ने ममता सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को टीएमसी पर खुलकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि बंगाल में आज ईडी के अधिकारियों पर हमला किया गया. कल उनकी हत्या की जा सकती है, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. उन्होंने कहा कि आज ईडी के अधिकारी केवल घायल हुए हैं. कल को उनकी हत्या की जा सकती है.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, ईडी द्वारा शुक्रवार सुबह कोलकाता तथा उससे सटे जिले उत्तर 24 परगना में कुल 12 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान ईडी की टीम जैसे ही तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर पर छापामारी करने पहुंचे, इस दौरान अधिकारियों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस घटना में कई ईडी अधिकारी जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि कई अधिकारियों के सिर फट गए हैं. इतना ही नहीं इस हमले में मीडियाकर्मियों को भी पीटा गया है. स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री हाउस पहुंचे Tejashwi Yadav, क्या हैं सियासी मायने?

More Articles Like This

Exit mobile version