Air India Flight Cancel: एयर इंडिया और और एअर इंडिया एक्सप्रेस से अगर आप उड़ान भरने की योजना बना रहे हैं तो ये आपके लिए जरुरी खबर है. दरअसल, घर से निकलने के पहले इस बात की जानकारी जरुर ले लें कि कही आपकी फ्लाइट कैंसिल तो नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बुधवार का दिन एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस से उड़ान भरने वाले लोगों के लिए काफी परेशानियों वाला रहा.
इन दोनों विमान कंपनियों ने एक साथ 70 से अधिक फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया. कंपनी ने अपने इस कदम के पीछे कई पायलट्स और क्रू मेंबर्स के ‘मास सिक लीव’ (सामूहिक रूप से बीमारी की छुट्टी) लेने को वजह बताया है. अब सवाल है कि आखिर इतने बड़े स्तर पर कर्मचारियों ने छुट्टी क्यों ले ली. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.
जानिए आखिर हुआ क्या?
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार दोनों एयरलाइंस के कई वरिष्ठ अधिकारी सिक लीव पर हैं. इनकी संख्या 300 के आसपास बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार नए अपॉइंटमेंट नियमों के बाद दोनों एयरलाइंस में काफी विरोध देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ समय से कर्मचारी प्रोटेस्ट कर रहे थे. लेकिन बुधवार को ये प्रोटेस्ट काफी बड़़ा हो गया. जिसका नतीजा ये हुआ की बुधवार को तकरीबन 300 केबिन क्रू ने सिक लीव ली.
कैंसिल करनी पड़ी 70 फ्लाइट्स
जानकारी के मुताबिक एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय होने वाला है. यही वजह है कि दोनों एयरलाइंस के पायलट और केबिन क्रू को नौकरी जाने का डर सता रहा है. इस वजह से सभी लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं. बुधवार को ये प्रोटेस्ट काफी बढ़ गया. इस वजह से दोनों एयरलाइंस को 70 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा. जो फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं उनमें अधिकतर मिडल ईस्ट और गल्फ देशों को जाने वाली हैं.
ज्ञात हो कि जब एयर इंडिया केंद्र सरकार के पास थी, उस दौरान कई यूनियन पायलट और केबिन क्रू के साथ थी. बाद में निजीकरण के बाद इन यूनियन का कोई खास महत्व नहीं रह गया है. इस वजह से भी एयरलाइंस के कर्मचारी नाराज हैं और प्रोटेस्ट कर रहे हैं.
अगर मीडिया सूत्रों की मानें तो सोमवार शाम से ही कई विमान कर्मियों ने बीमार होने की सूचना देनी शुरू कर दी. इस वजह से कोच्चि, कालीकट तथा बेंगलुरू समेत विभिन्न एयरपोर्ट्स कई एयर इंडिया के विमानों को अपनी उड़ाने रद्द करनी पड़ी. अगर ये मामला जल्द नहीं सुलझा तो एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ानें कैंसिल होने की प्रबल संभावना है.
यह भी पढ़ें: China Ambassador India: लोकसभा चुनाव के बीच चीन का बड़ा कदम, शी जिनपिंग ने भारत में की नए राजदूत की नियुक्ति