हवाई यात्रियों की सुरक्षा में बड़ी चूक! एयर इंडिया विमान के सीट के पॉकेट में मिला कारतूस

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Air India: आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की एक सीट के जेब से कारतूस बरामद किया गया है, जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. हालांकि एयर इंडिया ने निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एयरपोर्ट पुलिस से इसकी शिकायत की है. मामला 27 अक्टूबर का बताया जा रहा है.

वहीं, शनिवार को एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि 27 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली आने वाली उड़ान में एक सीट की जेब में एक गोला बारूद कारतूस पाए जाने की सूचना मिली. कारतूस फ्लाइट के दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पाया गया.

दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी फ्लाइट

एयरलाइन ने इस घटना की विस्‍तार पूर्वक जानकारी नहीं दी है. हालांकि उन्‍होंने ये जरूर बताया कि कारतूस मिलने के बाद सभी यात्री सुरक्षित उतर गए. एयर इंडिया ने निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

16 दिनों में 510 फ्लाइट्स को मिली धमकियां

बता दें कि यह घटनाक्रम उस वक्‍त घटी जब देश की एयरलाइनों को बम से उड़ाने की लगातार धमकियां मिल रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 16 दिनों में 510 से अधिक घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जो बाद में झूठी निकलीं. इन धमकियों में से ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गई थीं.

उड्डयन मंत्री ने की आपात बैठक

हालांकि लगातार मिले इस धमकियों के बाद केंद्र सरकार ने अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में एक आपातकालीन बैठक बुलाई. इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​एयरलाइनों के खिलाफ बम धमकियों के सभी मामलों की सक्रियता से जांच करने के साथ ही सरकार स्थिति पर करीब से नजर रख रही है.

ये भी पढ़ें:-Iron Beam: इजरायल का ये नया हथियार उड़ाएगा दुश्मनों के होश, पलक झपकते ही हवा में खत्म हो जाएंगे रॉकेट-मिसाइल और ड्रोन

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This

Exit mobile version