Air India: नए लुक के साथ एयर इंडिया की नई शुरुआत, सोशल मीडिया पर नए लोगो का इस्तेमाल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Air India New Look: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने मंगलवार यानी 19 दिसंबर को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर अपने नए ब्रांड लोगो का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. इसके साथ ही विमानन कंपनी ने “पुरानी एयर इंडिया” से “नई एयर इंडिया” में इसके पूर्ण परिवर्तन का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर एयर इंडिया अब नए लुक में नजर आ रहा है.

Air India का नया logo

दरअसल, सोशल मीडिया और वेबसाइट पर नए लोगों को लाइव किए जाने से एक दिन पहले देशभर के हवाई अड्डों पर यात्रियों ने भी एयर इंडिया के काउंटरों पर बदलाव का अनुभव किया.  वहां उन्हें अलग-अलग जगहों पर विमानन कंपनी का नया लोगो देखने को मिला.

Air India New Look: संभावनाओं की खिड़की

नए लोगो को अपनाने के बाद एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसके साथ ही उसने लिखा कि “एयर इंडिया के एक साहसिक, गर्म और जीवंत अध्याय में आपका स्वागत है.  एयर इंडिया ने लिखा कि संभावनाओं की खिड़कियों के माध्यम से, हम भारतीय विमानन के एक नए युग में प्रवेश का स्वागत करते हैं. दरअसल, वीडियो कई प्रकार की खिड़कियों को दिखाता है जो “संभावनाओं की खिड़की” के रूप में उनके ब्रांड की सोच को दर्शाता है.

नई ब्रांड आईडेंटिटी अपनाने की घोषणा

आपको बता दें कि अगस्त 2023 में, एयर इंडिया के द्वारा एक नई ब्रांड आईडेंटिटी और एयरक्राफ्ट लाइवरी (विमानों पर चिपकाने वाला स्टिकर) का अनावरण किया गया था. एयरलाइन के मुताबिक, नई एयरक्राफ्ट लाइवरी और डिजाइन में गहरे लाल, ऑबरगिन और गोल्डन  हाइलाइट्स के साथ-साथ चक्र से प्रेरित पैटर्न है.

कॉकपिट क्रू ने दिखाई वर्दी की भी पहली झलक

इसके अलावा एयर इंडिया ने इसी महीने अपने केबिन और कॉकपिट क्रू के लिए मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई वर्दी की भी पहली झलक दिखाई. एयर इंडिया के पहले एयरबस ए350 विमान के उड़ान भरने के बाद नई वर्दी अगले कुछ महीनों में चरणबद्ध तरीके से उपयोग में लाई जाएगी. एयर इंडिया ने दावा किया कि नई वर्दी की डिजाइन उसके चालक दल के प्रतिनिधियों और एयरलाइन की इन-फ्लाइट सेवा टीम के साथ गहन परामर्श के बाद विकसित किए गए हैं. इन्हें व्यापक परीक्षण अभ्यास के बाद तैयार किया गया है.

यह भी पढ़े:- ड्राइविंग के दौरान Google Maps का ये फीचर करेगा आपके जान-माल की सुरक्षा, जानिए एक्टिव करने का तरीका    

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This