दिवाली के अगले दिन ‘जहर’ हुई राजधानी दिल्ली की हवा, फूल रही लोगों की सांस

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Air Pollution In Delhi: शुक्रवार को पूरे देश में दीपावली का पर्व मनाया गया. इस खास दिन पर लोगों ने मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा की और जमकर आतिशबाजी की. तमाम प्रतिबंधों के बाद भी दिल्ली के लोगों ने शुक्रवार को जमकर पटाखे जलाए. जिसकी वजह से आज आसमान में जहरीले धुएं के बादल छाए हुए हैं. कई स्थानों पर प्रदूषण के स्तर ने पुराने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दिल्ली के लोगों के लिए शनिवार की सुबह धुंआ वाली रही. राजधानी में धुंध की एक पतली परत छाई हुई है, क्योंकि वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है.

रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में प्रदूषण के और बढ़ने की आशंका है. हालांकि, गनीमत इस बात की रही है कि देश की राजधानी दिल्ली की अपेक्षा एनसीआर के गाजियाबाद, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में हवा की गुणवत्ता थोड़ी अच्छी है.

जानिए दिल्ली में प्रदूषण का स्तर

आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली के कुछ इलाकों में आज एक्यूआई 317 है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. दिवाली के बाद अक्सर नई दिल्ली में हवा का प्रदूषण अत्यधिक हो जाता है. विगत 24 घंटों में औसत प्रदूषण की बात करें तो एक्यूआई 359 था.

प्रतिबंध के बाद भी फूटे पटाखे

राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार लगातार 5 सालों से पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारन और प्रयोग पर व्यापक प्रतिबंध की घोषणा करती आ रही है. हालांकि, इसका खास असर देखने को नहीं मिलता है. राज्य सरकार ने जागरुकता फैलाने के लिए तमाम प्रयास किए लेकिन दिवाली के दिन सब कुछ विफल नजर आया. दीपावली के पर्व के दिन पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधों का उल्लंघन हुआ.

इन जगहों पर सबसे खराब स्थिति

  • आनंद विहार – 459
  • सोनिया विहार – 467
  • बवाना – 436
  • शाहदरा – 402
  • अलीपुर – 393
  • मेजर ध्यान चंद स्टेडियम – 392
  • पूसा – 376
  • नोएडा – 369
  • लोनी – 358
  • पंजाबी बाग – 357
Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This