आईएमसी 2024 में बोले आकाश अंबानी- ‘देश के कोने-कोने तक फैल गई है डिजिटल क्रांति’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
India Mobile Congress 2024: मंगलवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल टेलीकॉम यूनियन विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा के 8वें सीजन का उद्घाटन किया है. इस दौरान रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं.
आकाश अंबानी बोले मोदी है तो मुमकिन है
आकाश अंबानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और देश के करोड़ों युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा है कि नए भारत में, मोदी जी के भारत में, अब पहले जैसा काम नहीं रहा. 1.45 अरब भारतीयों की ज़रूरतों और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए विश्वस्तरीय सर्विस देने के लिए सरकार और बिजनेस इंडस्ट्री के बीच एक असामान्य तालमेल है. युवा भारत के प्रतिनिधि के रूप में, मैं युवाओं के साथ आपके अविश्वसनीय जुड़ाव और असंभव दिखने वाले लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमें प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद करता हूं. जैसा कि हम हिंदी में कहते हैं, मोदी है तो मुमकिन है.
आकाश अंबानी ने आगे कहा, जियो ने बड़े रिफॉर्म में बड़ी भूमिका निभाई और सोसायटी के हर वर्ग के लिए बड़े कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा, हम विकसित भारत 2047 मिशन पर फोकस बनाए हुए हैं. आकाश अंबानी ने वादा किया कि भारत न केवल मोबाइल इनोवेशन में सबसे आगे होगा, बल्कि हम एक कनेक्टेड, इंटेलिजेंट भविष्य के लिए एआई की ताकत को अपनाएंगे. इससे रोजगार में भी वृद्धि होगी जैसा कि कंप्यूटर और इंटरनेट को अपनाने के दौर में हुआ था.
हाईवे पर सरपट दौड़ रहा है 5G- आकाश अंबानी
उन्होंने कहा, भारत 2G स्पीड से रेंग रहा था और अब 5G हाईवे पर सरपट दौड़ रहा है. अब भारत में 6G का रिकॉर्ड और भी बेहतर होगा. भारत में डिजिटल क्रांति देश के सुदूर इलाकों तक फैल गई है, इस उल्लेखनीय परिवर्तन में Jio की महत्वपूर्ण भूमिका है. एआई के साथ, भारत में एसएमई समेत विनिर्माण केंद्रों को पूरी तरह से बदलने की क्षमता है ताकि भारत दुनिया के लिए एक नए युग का कारखाना बनेगा. हम एआई को लोकतांत्रिक बनाने, सभी को किफायती कीमतों पर शक्तिशाली एआई मॉडल और सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Latest News

तुर्की में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई तीव्रता

Türkiye Earthquake: तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को पूर्वी तुर्किये...

More Articles Like This