Sambhal Violence: जिस दिन से संसद सत्र शुरू हुआ है, समाजवादी पार्टी ने संभल की घटना का मुद्दा उठाने की कोशिश की है. सदन नहीं चला, लेकिन हमारी मांग अब भी वही है. उक्त बातें संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कही. अखिलेश यादव ने आगे कहा, हम संभल की घटना पर अपनी बात सदन में रखना चाहते हैं.
वहां के अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं, मानो वे भाजपा के कार्यकर्ता. संभल की घटना भाजपा की सोची-समझी रणनीति है, ताकि लोगों को दूसरे मुद्दों से भटकाया जा सके. अखिलेश यादव ने कहा, जो लोग हर जगह खुदाई करना चाहते हैं, एक दिन वे देश की सौहार्द्रता और भाईचारे को खो देंगे. सपा प्रमुख ने बांग्लादेश मुद्दे पर कहा, “भारत सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए, ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए, अगर वे हमारे संतों का सम्मान नहीं कर सकते तो वे एक मजबूत सरकार होने का दावा कैसे कर सकते हैं.
#WATCH | Delhi | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "Since the day when the parliamnet session began, Samajwadi Party has tried to raise the issue of the Sambhal incident. The House didn't function, but our demand is still the same – we want to put our views on the… pic.twitter.com/AEM7LOyPGx
— ANI (@ANI) December 3, 2024
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुआ था बवाल
24 नवंबर को संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर बड़ा बवाल हो गया. विवाद के दौरान फायरिंग और पथराव की घटनाओं में 5 लोगों की जान चली गई. वहीं, लगभग 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से अधिकांश पुलिसकर्मी हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.