संभल हिंसा पर Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, बोले- ‘हम संभल की घटना पर अपनी बात…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sambhal Violence: जिस दिन से संसद सत्र शुरू हुआ है, समाजवादी पार्टी ने संभल की घटना का मुद्दा उठाने की कोशिश की है. सदन नहीं चला, लेकिन हमारी मांग अब भी वही है. उक्‍त बातें संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कही. अखिलेश यादव ने आगे कहा, हम संभल की घटना पर अपनी बात सदन में रखना चाहते हैं.

वहां के अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं, मानो वे भाजपा के कार्यकर्ता. संभल की घटना भाजपा की सोची-समझी रणनीति है, ताकि लोगों को दूसरे मुद्दों से भटकाया जा सके. अखिलेश यादव ने कहा, जो लोग हर जगह खुदाई करना चाहते हैं, एक दिन वे देश की सौहार्द्रता और भाईचारे को खो देंगे. सपा प्रमुख ने बांग्लादेश मुद्दे पर कहा, “भारत सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए, ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए, अगर वे हमारे संतों का सम्मान नहीं कर सकते तो वे एक मजबूत सरकार होने का दावा कैसे कर सकते हैं.

संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुआ था बवाल

24 नवंबर को संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर बड़ा बवाल हो गया. विवाद के दौरान फायरिंग और पथराव की घटनाओं में 5 लोगों की जान चली गई. वहीं, लगभग 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से अधिकांश पुलिसकर्मी हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Latest News

IES यूनवर्सटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पद्मश्री अशोक भगत को “डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी” की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

आईईएस विश्वविद्यालय में बुधवार, 4 दिसम्बर को छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस समारोह...

More Articles Like This