अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश रचेगा नया इतिहास, PM Modi की सुरक्षा में सिर्फ महिला सुरक्षाकर्मी रहेंगी तैनात

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Gujarat Visit: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुजरात दौरे पर हैं. इस खास मौके पर ‘महिला शक्ति’ को लेकर एक अनूठा क्षण दर्ज होगा. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था की कमान सिर्फ महिला सुरक्षाकर्मी संभालेंगी. देश में पहली बार इस तरह की पहल की जा रही है.

पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगी महिला सुरक्षाकर्मी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. यहां पीएम सुरक्षा कवच के तौर पर सिर्फ महिलाओं को तैनात किया जाएगा. गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने घोषणा की कि भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख केवल महिला पुलिसकर्मी करेंगी.

गुजरात पुलिस कर रही एक अनूठी पहल

गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात पुलिस एक अनूठी पहल कर रही है. प्रधानमंत्री के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर पहुंचने से लेकर कार्यक्रम के समापन तक सुरक्षा के हर पहलू का प्रबंधन केवल महिला पुलिस अधिकारी ही करेंगी.” इस पहल के महत्व पर जोर देते हुए संघवी ने कहा कि यह महिला दिवस पर दुनिया को एक शक्तिशाली संदेश देगा और गुजरात की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करेगा.

सभी रैंकों के पुलिसकर्मी होंगे शामिल

बता दें कि सुरक्षा तैनाती में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों से लेकर कांस्टेबल तक यानि सभी रैंकों के पुलिसकर्मी शामिल होंगे. कुल मिलाकर 2,100 से अधिक कांस्टेबल, 187 उप-निरीक्षक, 61 पुलिस निरीक्षक, 16 पुलिस उपाधीक्षक, पांच पुलिस अधीक्षक, एक पुलिस महानिरीक्षक और एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ड्यूटी पर रहेंगे. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुण तोरावणे सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे और इस पहल का निर्बाध क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे.

लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी इस समय गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने कार्यक्रम के तहत वह शनिवार को वानसी बोरसी गांव में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री राज्य सरकार की दो प्रमुख पहलों – जी-सफल (आजीविका बढ़ाने के लिए अंत्योदय परिवारों के लिए गुजरात योजना) और जी-मैत्री (ग्रामीण आय में परिवर्तन के लिए व्यक्तियों की गुजरात मेंटरशिप और त्वरण) का शुभारंभ करेंगे, जिनका उद्देश्य ग्रामीण आजीविका और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है.

More Articles Like This

Exit mobile version