Amarnath Yatra: अगर आप बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. बता दें कि बाबा बर्फानी का शिवलिंग अमरनाथ गुफा में बढ़ती गर्मी की वजह से समय से पहले पिघल गया है. जिसके चलते भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन नहीं कर पाएंगे.
वहीं, आज खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से स्थगित कर दी गई है. मौसम सही होते ही यात्रा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
अब तक कितने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
बता दें कि इस साल अमरनाथ यात्रा पर आए डेढ़ लाख से ज़्यादा श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. यात्रा शुरू होने के पहले सप्ताह में रिकॉर्ड 1.51 लाख यात्रियों ने दर्शन किए, लेकिन अब नए अमरनाथ यात्रियों के लिए निराशा वाली खबर है. क्योंकि बाबा बर्फानी के पवित्र गुफा में बर्फ का शिवलिंग पूरी तरह पिघल गया है.
जानिए क्या बोले अधिकारी
वहीं, जब शिवलिंग पिघलने की बात पर अधिकारी से बात की गई तो अधिकारियों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान बहुत अधिक तापमान के कारण पिघलने की प्रक्रिया तेज हो गई है. 2008 के बाद यह पहली बार है कि यात्रा के पहले 10 दिनों के भीतर बर्फ का शिवलिंग पूरी तरह से गायब हो गया है. इस साल अमरनाथ यात्रा 52 दिनों की है और 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त को ख़त्म होगी.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अमरनाथ यात्रा में शामिल होने भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने चिकित्सा संबंधी खास इंतजाम किए हैं. कई जगहों पर परमानेंट अस्पलात बनाए गए हैं. इन अस्पतालों में 1415 स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं, यात्रा की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. यात्रा की सुरक्षा के लिए सीएपीएफ की 500 कंपनियों के साथ 1.20 लाख जवान तैनात किए गए हैं.