Ambani Home: आज 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह जोर-शोर से जारी है. पूरा देश राममय हो गया है. भगवान श्रीराम के आगमन के उपलक्ष्य में आज देशभर में दीपोत्सव मनाया जाएगा. घर-घर दीप जलाए जाएंगे. इसी क्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित आवास एंटीलिया भी बीती रात ‘जय श्री राम’ की कलाकृतियों से जगमगा उठा. ‘जय श्री राम’ से जगमगाते एंटीलिया का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रहा है.
Ahead of the 'Pran Pratishtha' ceremony at the #RamMandir in #Ayodhya, witness the awe-inspiring transformation of billionaire Mukesh Ambani's iconic residence, #Antilia. Marvel at the spiritual celebration as the grandeur unfolds for this auspicious occasion. 🏰🌟 pic.twitter.com/zeNo09eUwz
— Prasad VSN Koppisetti 🇮🇳 (@PrasadKVSN) January 21, 2024
इस तरह से सजाई गई एंटीलिया
दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित निजी आवास एंटीलिया को बेहतरीन ढंग से सजाया गया है. 27 मंजिला इमारत एंटीलिया में लगाई गई लाइटों की खास बात है कि इनसे जय श्री राम की आवाजें आ रही हैं. एंटीलिया में लगीं होलोग्राम लाइटों और दीयों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे और तस्वीरें खींचीं. बता दें कि रिलायंस समूह की ओर से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए एंटीलिया में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है.
Home of one of the richest man of the world- Mukesh Ambani's Antilia#JaiShriRam pic.twitter.com/n6TaKrBIqx
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 21, 2024
आज अयोध्या में रहेंगे मुकेश अंबानी
बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी आयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित शीर्ष कारोबारियों की लिस्ट में शामिल हैं. उनके अलावा नीता अंबानी, ईशा अंबानी, आनंद पीरामल, श्लोका मेहता, आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अयोध्या में होंगे.
ये भी पढ़ें :- Ram Mandir Inauguration: रोली, अक्षत, रक्षा सूत्र, रेवड़ी… प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले मेहमानों को मिलेगा ये खास प्रसाद