Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में महायुति को मिली बंपर जीत के बाद अब तक एनडीए ने राज्य के अगले सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में विपक्ष लगातार दावा कर रहा है कि महायुति में सीएम पद को लेकर तकरार है और इसी वजह से अभी तक मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं हुई है. इस बीच, शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को लेकर बड़ा दिया है.
एकनाथ शिंदे का मानसिक और शारीरिक संतुलन ठीक नहीं है
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “एकनाथ शिंदे परेशान हैं. उनका मानसिक और शारीरिक संतुलन ठीक नहीं है. उनका चेहरा झुका हुआ है. उनकी आंखों की चमक फीकी पड़ गई है. वह खुद कहते हैं कि मैं सबका प्यारा भाई हूं. वह कोई अलग फैसला नहीं लेंगे, उसके लिए साहस की जरूरत होती है.” वहीं, विपक्ष की ओर से EVM को लेकर उठ रहे सवाल पर संजय राउत ने कहा, “दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं से मेरी बात हुई है.
राहुल गांधी से भी बात हुई. इस बात पर चर्चा हुई कि ईवीएम के सामने आने वाले नतीजों के खिलाफ क्या किया जाए? हम जल्द ही तय करेंगे कि कानूनी रास्ता या आंदोलन का रास्ता अपनाना है.” इसके अलावा, उन्होंने कहा, “महाविकास अघाड़ी गठबंधन मजबूत है. हम एकजुट हैं. आइए स्थानीय स्वराज संस्था के संबंध एक संयुक्त निर्णय लें.” उनका कहना है कि निकाय चुनाव होने चाहिए.