EVM को लेकर उठ रहे सवालों के बीच बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव नतीजे पूरी तरह से क्लीयर हो चुके हैं. महाराष्ट्र में जहां बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने बाजी मारी है. इन दोनों राज्यों में आए चुनावी नतीजों के बाद, एक बार फिर से कांग्रेस व उसके सहयोगी दल ईवीएम (EVM) को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा ने इंडिया ब्लॉक की ओर से उठाए जा रहे सवालों के बीच सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा. अपनी पोस्ट में बीजेपी ने कुछ तस्वीरों के साथ लिखा, ” मीठा-मीठा गप-गप, कड़वा-कड़वा थू-थू. हारे तो EVM का रोना शुरू और जीते तो जीत कांग्रेस की…EVM नहीं, कांग्रेस की नीयत ही खराब है!”

कांग्रेस पर तंज कसते हुए बीजेपी ने लिखा, “कांग्रेस जहां भी चुनाव हारती है, वहां पर ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ने लगती है, लेकिन जहां पर उसे जीत मिलती है, उसे पार्टी और राहुल-प्रियंका गांधी की मेहनत का नतीजा बताती फिरती है. इसलिए EVM नहीं, कांग्रेस की नीयत खराब है.”

More Articles Like This

Exit mobile version