Amit Shah ने 188 पाकिस्तानी हिंदुओं को प्रदान की भारतीय नागरिकता, बोले- CAA पर मुसलमानों को भड़काया गया

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Amit Shah Grants Indian Citizenship to 188 Pakistani Hindus: रविवार (18 अगस्त 2024) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए के तहत 188 पाकिस्तानी हिंदुओं को भारतीय नागरिकता प्रदान की. इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया. शाह ने कहा, “जब बांग्लादेश में विभाजन हुआ था, तब वहां 27 प्रतिशत हिन्दू थे, आज 9 प्रतिशत हैं. इतने हिंदू कहां गए. पडोस के देश से हिंदू कहा गए. हम 2019 में सीएए लेकर आए. सीएए से करोड़ों हिंदू, जैन और सिख घर्म के लोगों को नागरिकता मिलेगी.”
सीएए को लेकर मुसलमानों को भडकाया गया- अमित शाह
उन्होंने आगे कहा, सीएए को लेकर मुसलमानों को भडकाया गया. सीएए कानून से किसी का नागरिकता नहीं जाती है. कुछ राज्य सरकार सीएए को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है. इंडिया अलायंस और कांग्रेस वाले सीएए को लेकर शरणार्थियों को गुमराह कर रहे हैं.
नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 खत्म की- अमित शाह
अपने भाषण में अमित शाह ने पीएम मोदी के अच्छे कामों को भी गिनाया. उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी परिवारवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने जातिवाद को खत्म किया है. औरंजेब ने काशी विश्वनाथ मंदिर तोड़ा था, लेकिन मोदी ने उसे बनाया. उन्होंने आगे बताया कि नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 खत्म की. नरेंद्र मोदी ने तुष्टिकरण को खत्म किया है.

ये भी पढ़ें :- इन देशों पर मंडरा रहा भूखमरी का खतरा, लोगों ने की मदद की अपील

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This