Amit Shah Moradabad Rally: मुरादाबाद में बोले अमित शाह- ‘इस बार ना 73 ना चलेंगी 65…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amit Shah Moradabad Rally: गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार (12 अप्रैल) को मुरादाबाद के बुद्विविहार मैदान में संभल और मुरादाबाद के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “…2014 और 2019 में पीएम मोदी के पीएम बनने का सबसे बड़ा कारण उत्तर प्रदेश था… हमें उन्हें तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनाना है, ‘इस बार ना 73 चलेंगी ना 65 चलेंगी, इस बार 80 की 80 सीट मोदी की झोली में जाएंगी’…”

2014 से पहले होती थी गौ तस्करी

श्रीशाह ने कहा, ”2014 से पहले गौ तस्करी होती थी और हिंदुओं का पलायन हो रहा था, आपने सपा को हटाया. अब देखिए उत्तर प्रदेश से गुंडे पलायन कर रहे हैं. कभी राहुल बाबा हमारा मजाक उड़ाते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे. 2019 में एक बार फिर आपने मोदी जी की सरकार बनाई. पांच साल में कोर्ट का फैसला भी आ गया, भूमिपूजन भी हुआ और 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई.”

कांग्रेस के खड़गे जी कहते हैं…  

गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा, ”कांग्रेस के खड़गे जी कहते हैं कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना. मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि मुरादाबाद का बच्चा-बच्चा, कश्मीर के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार है. 70 साल तक कांग्रेस धारा 370 को बच्चे की तरह अपनी गोद में खिलाती रही. आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 को समाप्त कर दिया.” उन्‍होंने आगे कहा, ”मैं यहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2013 में आया था. उस समय यहां पर डर, दंगे, गौ तस्करी और गुंडों का राज चलता था. आपने समाजवादी पार्टी को हटाया और यहां पर डर, गुंडे और गौ तस्करी की जगह वन ड‍िस्‍ट्र‍िस्‍ट वन प्रोडक्‍ट का काम चालू हुआ और विकास आगे बढ़ा.”

यह भी पढ़े: ED एक्शन पर विपक्ष को PM मोदी ने दिया जवाब, कहा- भ्रष्टाचारियों पर एक्शन के लिए प्रतिबद्ध हूं

More Articles Like This

Exit mobile version