Dr. Rajeshwar Singh News: यूपी की सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और समाजसेवक डॉ. राजेश्वर सिंह गुजरात पहुंचे. गुजरात के जामनगर में डॉ. राजेश्वर सिंह अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शरीक हुए. अनंत अंबानी देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे हैं.
डॉ. राजेश्वर सिंह ने अनंत अंबानी को विवाह बंधन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने मुकेश अंबानी से भी भेंट की. मुकेश अंबानी से मुलाकात के बाद डॉ. राजेश्वर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “मुकेश अंबानी दूरदर्शी व्यक्तित्व हैं और राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान बहुत बड़ा है. उनसे मिलना हमेशा खुशी की बात होती है. उनके अलावा उनकी पत्नी नीता भी एक शालीन महिला हैं.”
डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा, “मैंने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और पुत्रवधू राधिका को विवाह की बधाई दी. मैंने पाया कि अनंत करुणा और प्रेम से भरे हुए हैं. मैं मां पीतांबरा देवी से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें आगे के सुंदर जीवन के लिए आशीर्वाद दें.”
Reached #Jamnagar!
Congratulated Anant and Radhika and I pray to Goddess Pitambara Devi to bless them for a beautiful life ahead!Mukesh Ambani ji is a visionary and his contribution in nation building is immense! It is always a pleasure to meet him.
Nita Ji was graceful, as… pic.twitter.com/Sh2EGKKO7U— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) March 2, 2024
गुजरात के पर्यटन-स्थल वंतारा, जामनगर में जहां अंबानी परिवार का रिलायंस जू है, का भी डॉ. राजेश्वर सिंह ने भ्रमण किया. उसके बाद उन्होंने वंतारा के बारे में दिलचस्प बातें बताईं. राजेश्वर सिंह बोले, ”मैं कह सकता हूं कि यह दुनिया का सबसे सुंदर और अच्छी तरह से रखा गया अनुसंधान और बचाव केंद्र है! 2.5 लाख पशु-पक्षी, 1.20 लाख जानवर अब तक बचाए गए, 3500 एकड़, 650 प्रजातियाँ, उनकी देखभाल के लिए 2400 कर्मचारी! वाकई ये अद्भुत है!” बता दें, डॉ. राजेश्वर सिंह भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. लंबे समय से वह परोपकारी कार्यों से जुड़े भी रहे हैं.
समय-समय पर उन्होंने गरीब बच्चों, महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किए हैं. डॉ. राजेश्वर सिंह को मानवता से जुड़ी कई पहल शुरू करने के लिए विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. वह पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट करते रहे हैं और उनसे प्रेरणा लेकर प्रदेशवासियों की सेवा करते हैं.