जम्मूः मंगलवार अलसुबह कश्मीर घाटी के जिला अनंतनाग के बिजबिहाड़ा में वायु सेना के विमानों की तेज गड़गड़ाहट गूंजी. यहां जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए 3.5 किलोमीटर लंबे आपातकालीन रनवे पर वायुसेना ने सफल ट्रायल किया. इस दौरान सुरक्षा और बचाव के बेहतर इंतजाम किए गए थे. राजमार्ग पर यातायात को भी डायवर्ट किया गया था.
बिजबिहाड़ा में अचूक हेलिकॉप्टर चिनूक की गड़गड़ाहट ने लोगों को नींद से जगाया. जानकारी के मुताबिक, सुबह 03:45 से 04:30 बजे तक ट्रायल हुआ. राजमार्ग पर बनाई गई आपातकालीन हवाई पट्टी पर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया था.
मालूम हो कि भारतीय वायु सेना द्वारा संचालित चिनूक हेलीकॉप्टर एक बहुमुखी भारी-लिफ्ट विमान है, जो सैन्य परिवहन, आपदा राहत और रसद सहायता सहित विभिन्न सैन्य अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
119 करोड़ रुपये की लागत से हवाई पट्टी का निर्माण 2020 में हुआ था. इस पट्टी का उपयोग रणनीतिक उद्देश्यों के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव और राहत कार्यों के लिए भी किया जा सकेगा.