Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के तदिपर्रू में सोमवार, 04 नवंबर को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां, एक समाज सुधारक की प्रतिमा के इर्द गिर्द फ्लेक्सी बैनर बांधते समय चार लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. इसके अलावा घटना में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. इसके अलावा, सीएम ने अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया है. साथ ही पीड़ितों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजा राशि की घोषणा भी की है.
प्रतिमा के पास लगा रहे थे बैनर
जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार की सुबह की बताई जा रही है. यहां पश्चिम गोदावरी जिले के तड़ीपारु गांव में चार लोग समाज सुधारक सरदार सर्वराय पापन्ना गौड़ की प्रतिमा के पास फ्लेक्सी बैनर लगा रहे थे. इसी दौरान अचानक करंट उतर जाने से वहां मौजूद कई लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे के बाद सभी लोगों को आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. यहां करंट लगने से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि, अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक
वहीं आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. सीएम ने समाज सुधारक सरदार सर्वराय पापन्ना गौड़ की प्रतिमा के अनावरण की व्यवस्था के दौरान करंट लगने से चार युवकों की मौत होने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अधिकारियों को पश्चिम गोदावरी जिले के तनुकु स्थित अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों के लिए बेहतर उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सीएम ने पीड़ितों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा भी दिए जाने की घोषणा की है.