आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने की PM Modi की जमकर तारीफ, बोले- ‘मोदी सिर्फ भारतीय नहीं…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जमकर तारीफ की है. चंद्रबाबू नायडू ने कहा, पीएम मोदी विकास के पक्षधर हैं. मैं उनसे प्रेरणा लेता हूं. नायडू ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए आगे कहा, वो अब सिर्फ एक भारतीय नेता नहीं हैं, बल्कि एक ग्लोबल लीडर हैं. वह सभी वैश्विक नेताओं की तुलना में बहुत ऊंचे स्थान पर हैं.

पीएम मोदी ने अपने नेतृत्व में भारत को बढ़ाया आगे

सीएम नायडू ने कहा, वह प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता से प्रभावित हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नेतृत्व में भारत को आगे बढ़ाया. उनके नेतृत्व में भारत और समृद्ध होगा. हम सभी को उन पर गर्व है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों में हमने (टीडीपी, जन सेना और बीजेपी) एक साथ चुनाव लड़ा और लोगों ने रिकॉर्ड फैसला दिया. हमारा स्ट्राइक रेट 93 प्रतिशत था.

विधानसभा चुनाव में हमने 164 सीटों पर हासिल की जीत

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आगे कहा कि हमने विधानसभा चुनाव में 164 सीटों पर जीत हासिल की और लोकसभा चुनाव 21 सीटों पर कब्जा किया. सीएम नायडू ने कहा कि भविष्य में भी यह गठबंधन जारी रहेगा. नायडू ने आगे कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में एनडीए की जीत केवल पीएम मोदी के करिश्मे के कारण हुई. लोग हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं क्योंकि वह राष्ट्र के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

पीएम मोदी देश को ले जा रहे हैं आगे

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा, पीएम मोदी विकास, सुधार और सुशासन जैसे नारों के साथ देश को आगे ले जा रहे हैं. सीएम ने पीएम किसान निधि, मेक-इन-इंडिया, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए विश्वास जताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पहली या दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

बुधवार को पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में 2 लाख करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया. ग्रीन एनर्जी, सड़क एवं परिवहन, रेलवे और उद्योग क्षेत्र से संबंधित ये परियोजनाएं क्षेत्रीय विकास और रोजगार को बढ़ावा देने वाली साबित होंगी.

Latest News

Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ के दृष्टिगत प्रयागराज के चारों तरफ बना सुरक्षा का अभेद्य चक्रव्यूह

Maha Kumbh 2025: आगामी महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप...

More Articles Like This

Exit mobile version